पूर्णिया, अगस्त 11 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। पूर्णिया एयरपोर्ट पर आपका स्वागत है। गैंट्री साइन बोर्ड पर यह पढ़ पूर्णिया जिला के लोगों के उत्साह का कोई पारावार नहीं। पूर्णिया शहर से पांच किलोमीटर दूर चुनापूर एयरपोर्ट पर आरसीडी (रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट) की ओर से एप्रोच रोड तैयार कर लिया गया है। एयरपोर्ट की ओर प्रवेश करते ही एप्रोच रोड पर लगाया गया यह गैनट्री साइन बोर्ड हवाई उड़ान के सपने को साकार करता दिख रहा है। आरसीडी के द्वारा एयरपोर्ट के बाहर करीब 1700 मीटर का एप्रोच रोड बनाया गया है। इसमें सेंट्रल वर्ज में लाइटें लगेंगी। सड़क के दोनों ओर सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से ट्रेस गार्ड लगाया गया है। रनवे के अंदर भी आरसीडी की ओर से कलभट और रोड बनाने का काम किया जा रहा है। करीब 25 करोड़ का कार्य एयरपोर्ट के बाहर और अंदर आरसीडी की ओर से किया ज...