पूर्णिया, नवम्बर 29 -- पूर्णिया, धीरज। पूर्णिया एयरपोर्ट से उड़ान में खराब मौसम व्यवधान नहीं डालेगा। पूर्णिया एयरपोर्ट पर जल्द ही नाइट लैंडिंग भी शुरू हो जायेगी। यही नहीं धुंध व कोहरे के बीच भी उड़ानों की आवाजाही जारी रहेगी। रनवे पर बेहतर लाइटिंग के लिए पूर्णिया एयरफोर्स स्टेशन को बिना किसी रूकावट के अनलिमिटेड पावर मिलेगी। इसके 33 केवी का डेडिकेटेड फीडर होगा। नौ करोड़ की लागत से डेडीकेटेड फीडर को लेकर निर्माण कार्य जोर शोर से चल रहा है। अभी रनवे पर पुअर लाइटिंग के कारण मौसम खराब होने पर विजिब्लिटी में दिक्कत होती है। डेडीकेटड फीडर के निर्माण के बाद यह परेशानी दूर हो जाएगी। एनबीडीसीएल के कार्यपालक अभियंता वीपी बागीश ने बताया कि पूर्णिया एयरफोर्स स्टेशन के लिए डेडिकेटेड फीडर बनाया जा रहा है। अगले माह तक काम पूरा कर लिया जायेगा। नौ करोड़ की ...