पूर्णिया, जुलाई 12 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए दूसरे चरण के तहत 15 एकड़ जमीन का अवार्ड किया गया है। पहले चरण में 52.18 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया था। इस तरह पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए कुल 67.18 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया है। अधिग्रहित जमीन पर टर्मिनल बिल्डिंग, एप्रोच रोड, जीएसई, पार्किंग समेत अन्य कार्य मुकम्मल किए जाएंगे। भविष्य में कार्गो समेत अन्य जरूरी निर्माण कार्यों के लिए अब पर्याप्त जमीन उपलब्ध होगी। शुक्रवार को जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार व पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत ने पूर्णिया एयरपोर्ट की अंतरिम टर्मिनल बिल्डिंग के अद्यतन निर्माण की प्रगति के मद्देनजर स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने मौके पर उपस्थित संवेदक तथा एएआई के प्रतिनिधिगण को टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण कार्य तय...