भागलपुर, अक्टूबर 22 -- -हेडिंग: सहूलियत से बन जाए वेंडिंग जोन तो फुटकर विक्रेताओं की चांदी : --------- पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। पूर्णिया शहर में कम से कम 25 हजार फुटकर विक्रेता हैं जो शहर के विभिन्न स्थान पर रोड के किनारे अपनी दुकान लगाकर रोजी-रोटी का जुगाड़ करते हैं। हालांकि फुटकर विक्रेता के पास लगभग 10 हजार की संख्या में फुटकर विक्रेता हैं जो चिन्हित किए गए हैं। इन सभी फुटकर विक्रेताओं में वैसे लोग हैं जो पूर्णिया शहर से लेकर गुलाब बाग तक रोड के किनारे चट्टी बिछाकर अपना व्यवसाय करते हैं। एक अनुमान के आधार पर अभी भी 50 हजार के करीब ऐसे युवा हैं जो व्यवसाय के लिए जगत तलाश रहे हैं। पूर्णिया में वेंडिंग जोन नहीं रहने के कारण सोच कर भी स्वरोजगार अपनाना मुश्किल है। हालांकि शहरी क्षेत्र में राजेंद्र बाल उद्यान के समीप वेंडिंग जोन के रू...