भागलपुर, सितम्बर 5 -- पूर्णिया। पूर्णिया डिस्ट्रिक्ट साइकिलिंग एसोसिएशन के द्वारा 6 एवं 7 सितंबर को पूर्णिया में 17 वां बिहार राज्य रोड साइकिलिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। यहां प्रदेश से बालक-बालिका साइकिलिंग प्रतिभागियों का आना जारी है। साइकिल चैंपियनशिप के प्रति लोगों को जागरूक करने एवं शामिल होने के आह्वान हेतु शुक्रवार संध्या जिला स्कूल प्रांगण से फ्लेग मार्च निकाला जाएगा। जिसमें सभी जिलों के प्रतिभागी अपनी अपनी टोली के साथ झंडा और बैनर के साथ फ्लैग मार्च करते हुए आर एन साह चौक तक जाएंगे। ज्ञात हो कि इस चैंपियनशिप में बालक बालिकाओं के सिनियर 18 वर्ष से ऊपर सब जूनियर 16-18 जूनियर 14-16 वर्ग के प्रतिभागी भाग लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...