भागलपुर, सितम्बर 20 -- पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता 23 सितंबर तक पूर्णिया समेत पूरे सीमांचल में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा रुक रुक कर होगी जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो जाएगा। मौसम विभाग के अद्यतन पूर्वानुमान में ऐसा ही कहा गया है। आज भी मौसम बारिश वाला रहेगा, जिसमें गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। हवा हल्की और परिवर्तनशील रहेंगी। रात में भी बारिश की संभावना है और तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...