भागलपुर, जुलाई 28 -- पूर्णिया । पूर्णिया से मधेपुरा तक नेशनल हाईवे 107 का काम एनएचएआई पूर्णिया के पीडी के अधीन है। करीब 80 किलोमीटर रोड का निर्माण हो चुका है। पूर्णिया से मधेपुरा के बीच 21 माइनर और 2 मेजर ब्रिज बनाए गए हैं। वनभाग पुल आमजनता को समर्पित किया जा चुका है। इसी तरह मधेपुरा में भी मेजर ब्रिज बना है। इसके अलावा पूर्णियासे मधेपुरा तक पांच आरओबी बनना है। इसमें दो आरओबी बन चुका है। तीन आरओबी को रेलवे की क्लीयरेंस का इंतजार है। इसमें बनमनखी का आरओबी भी शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...