भागलपुर, अगस्त 16 -- कसबा। एक संवाददाता पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय गढ़बनैली में वर्त्तमान सत्र के ग्यारहवीं कक्षा में साइंस और कॉमर्स विषय में रिक्त सीटों के विरूद्ध आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त तक निर्धारित की गई थी। अब आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 20 अगस्त कर दिया गया है। विद्यालय के प्राचार्य श्रीप्रकाश शर्मा ने बताया कि नवोदय विद्यालय समिति ने आवेदन की अंतिम तिथि 20 अगस्त कर दिया है। निर्धारित सीटों पर नामांकन हेतु इच्छुक अभ्यर्थी नामांकन ले सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...