भागलपुर, दिसम्बर 20 -- जलालगढ़ । एक संवाददाता जलालगढ़ पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई में 10 लीटर देसी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार पहली गिरफ्तारी मिश्री नगर निवासी सुनील सोरेन की हुई, जिसके पास से 5 लीटर देसी शराब बरामद की गई। दूसरी कार्रवाई में खाता हाट निवासी शंकर यादव को 5 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जलालगढ़ पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...