भागलपुर, सितम्बर 22 -- पूर्णिया। आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर पूर्णिया में हेल्पलाइन-सह-नियंत्रण कक्ष/ शिकायत निवारण एवं वोटर हेल्पलाइन कोषांग स्थापित किया गया है। मतदाता इस पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं। कोषांग के नोडल पदाधिकारी प्रणव कुमार ने बताया कि निर्वाचन संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने या शिकायत दर्ज कराने के लिए वोटर हेल्पलाइन नंबर:-06454242317 06454242319,06454242320 अथवा टोल फ्री नंबर 1950 पर सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्राप्त शिकायतों का त्वरित निष्पादन किया जाएगा। मतदाताओं से अपील की गई है कि वे चुनाव प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाएं और किसी भी समस्या अथवा जानकारी हेतु जारी किए गए नंबरों का उपयोग करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...