भागलपुर, सितम्बर 29 -- हरदा, एक संवाददाता। मरंगा पुलिस ने रविवार को विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर एक वारंटी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में मरंगा थाना कांड संख्या 43/25 के नामजद आरोपी बरबन्ना निवासी प्रदीप चौहान और मंतोष चौहान शामिल हैं। इसके साथ चकला निवासी एक वारंटी को भी पकड़ा गया है। छापेमारी टीम में अनुसंधानकर्ता एसआई राम कृष्णा और एसआई राज कुमार शामिल थे। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...