भागलपुर, दिसम्बर 8 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। पूर्णिया एयरपोर्ट से मंगलवार को दिल्ली की फ्लाइट 6 ई-(6559/6560) कैंसल कर दी गयी है। पूर्णिया से सोमवार को पांच दिनों के बाद सभी 10 विमानों का परिचालन हुआ। पांच विमानों का आगमन हुआ जबकि पांच विमानों का प्रस्थान। तीन दिनों के बाद 6-ई 5935/5936 (हैदराबाद-पूर्णिया-हैदराबाद) की फ्लाइट आज ससमय आयी और रवाना हुई। इसके अलावा दिल्ली, अहमदाबाद और कोलकाता की फ्लाइट भी आयी और गयी। इससे हवाई यात्रियों ने राहत की सांस ली। मगर एकाएक यह खुशी काफूर हो गयी जब यह जानकारी मिली कि मंगलवार को दिल्ली की फ्लाइट कैंसल कर दी गयी है। मतलब विमानन कंपनी इंडिगो की उड़ान सेवाएं मंगलवार को भी प्रभावित रहने वाली है। बता दें कि इससे पहले भी आपरेशनल रीजन से तीन दिनों तक दिल्ली की फ्लाइट कैंसल कर दी गयी थी। पूर्णिया एयरपोर्ट क...