भागलपुर, जून 21 -- पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता नशे के सेवन एवं इसके अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस जागरूकता अभियान चलाएगी। एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि 23 जून को पुलिस शहर में इस अभियान की शुरूआत करेगी। जिसकी समाप्ति 26 को मनाई जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय नशा उन्मूलन दिवस पर होगी। इस दौरान पुलिस की टीम प्रभात फेरी निकालकर लोगों को जागरूक करेगी। स्कूलों में जाकर बच्चों के बीच जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। इस बावत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। पुलिस नशे की लत के शिकार युवाओं एवं बच्चों की बस्ती में जाकर स्थानीय डॉक्टर के साथ जागरूकता कैंपेन चलाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...