भागलपुर, फरवरी 24 -- दोपहर 1.25 बजे पहुंचेंगे पूर्णिया एयरपोर्ट पूर्णिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भागलपुर में किसान सम्मान कार्यक्रम में शामिल होंगे। वह सोमवार को विशेष विमान से नई दिल्ली से सीधे पूर्णिया स्थित चुनापुर हवाई अड्डा पहुंचेंगे। 1.25 में उनका आगमन होगा। पांच मिनट बाद वह भागलपुर के लिए हेलीकॉप्टर से प्रस्थान करेंगे। 2 बजटकर 10 मिनट पर पीएम भागलपुर पहुंचेंगे। चार बजकर 17 मिनट पर वह वापस पूर्णिया हवाई अड्डा से असम के लिए रवाना होंगे। आने-जाने के क्रम में प्रधानमंत्री दस मिनट हवाई अड्डा पर रुकेंगे। पूर्णिया आने पर सीमांचल के चारों जिलों के 32 टकसाली भाजपा नेताओं की ओर से हवाई अड्डा पर ही उनका अभिवादन किया जायेगा। इन नेताओं की सूची पीएमओ से भेजी गयी है। 44 स्थानों पर अधिकारियों की रहेगी नजर : पूर्णिया। सोमवार को भागलपुर में का...