भागलपुर, फरवरी 15 -- पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता पीएचडी में एडमिशन के लिए 18 से 22 फरवरी तक पूर्णिया विश्वविद्यालय में मौखिक परीक्षा आयोजित की जायेगी। पैट -23 लिखित परीक्षा उर्तीर्ण व पैट में छूट वाले अभ्यर्थी प्रमाण पत्रों के साथ साक्षात्कार में भाग लेंगे। 18 विषयों के 104 सीटों पर एडमिशन के बाद पैट-24 में नामांकन की कवायद शुरू होगी। 18 फरवरी को वाणिज्य एवं प्रबन्धन, भौतिकी, रसायनशास्त्र, गणित व वनस्पति विज्ञान विषय के अभ्यार्थियों की मौखिक परीक्षा होगी। वहीं 19 फरवरी को दर्शनशास्त्र, हिन्दी, सस्कृत, मैथिली, अंग्रेजी व उर्दू विषय, जबकि 22 फरवरी को समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, गृहविज्ञान, इतिहास, राजनीति शास्त्र व मनोविज्ञान विषय के अभ्यार्थियों का साक्षात्कार लिया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...