भागलपुर, अगस्त 25 -- पूर्णिया। शहीदों के मजार पर लगेंगे हर वर्ष मेले वतन पर मिटने वाले का बाकी यही निशां होगा। 1942 भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान शहीद धमदाहा के 15 वीर सपूत के सम्मान में आज राजकीय महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। बतौर मुख्य अतिथि बिहार सरकार के मंत्री सह पूर्णिया के प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी एवं मंत्री लेशी सिंह समारोह में शिरकत करेंगी। 15 शहीदों के परिजनों, 35 स्वतंत्रता सेनानी के परिजन एवं शहीद स्मारक संरक्षण समिति के 6 सदस्यों को सम्मानित किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...