भागलपुर, मार्च 10 -- बैसा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के कंफलिया पंचायत अन्तर्गत वार्ड संख्या दो पलासबाड़ी गांव में आगजनी की घटना में एक परिवार का तीन घर जलकर राख हो गया। पीड़ित परिवार अलीजान ने बताया कि अचानक आग लगने के कारण दो गाय, दो बकरी, 80 हजार नकद, पुआल का ढेर सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित ने बताया कि आग की लपट इतनी तेज थी कि आग के नजदीक कोई भी व्यक्ति नहीं जा पा रहा था। आग कैसे लगी। अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है। जैसे ही आग लगने का हल्ला हुआ। घर के सभी सदस्य आग बुझाने में जुट गए लेकिन आग की विकराल स्थिति देख आग पर काबू नहीं पाया जा सका। वहीं सूचना मिलने पर पहुंची अग्निशमक टीम ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पीड़ित अलीजान ने बताया कि चार लाख का संपत्ति जल कर राख हो गया। इस संबंध ...