भागलपुर, सितम्बर 11 -- रुपौली। पानी से भरे गड्ढे में डूबने से तीन वर्षीय बालक की मौत हो गई।मृतक मनखुश कुमार था। मां मंजू देवी ने अस्पताल में बताया कि मैं अपने मायके टीकापट्टी थाना क्षेत्र के बैदीरा टोला गांव में लगभग दस वर्षों से रह रही हूं। बच्चा खेलते खेलते कब घर के समीप पानी से भरे गड्ढे में डूब गया पता नहीं चला।खोजबीन के क्रम में पानी से उसे बाहर निकाला गया। तत्काल ही उसे रेफरल अस्पताल रूपौली पहुंचाया गया। जहां मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...