भागलपुर, सितम्बर 11 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददता। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलौरी-सोनौली मुख्य सड़क मार्ग पर महेंद्रपुर शिव मंदिर के पास गुरुवार की सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मक्का से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे के समय चालक ने किसी तरह अपनी जान बचाई, हालांकि उसे हल्की चोटें आई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर सोनौली से मक्का लेकर गुलाबबाग की ओर जा रहा था। महेंद्रपुर शिव मंदिर के समीप पहुंचते ही चालक अचानक वाहन पर संतुलन खो बैठा, जिससे ट्रैक्टर और ट्रॉली दोनों सड़क किनारे पलट गए। हादसा होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तत्परता दिखाते हुए चालक को सुरक्षित बाहर निकाला। स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा सुबह के समय हुआ, जिससे सड़क पर अन्य वाहन कम थे। यही वजह रही कि कोई बड़ी जान-माल...