भागलपुर, दिसम्बर 11 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया कोर्ट से बनमनखी की ओर जा रही पैसेन्जर ट्रेन से कटकर एक अज्ञात युवक की मौत हो गई। घटना शुक्रवार सुबह करीब छह बजे पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन के होम सिग्नल के पास घटी। आशंका जताई जा रही है कि पटरी पार करने के दौरान घटना घटी है। लोगों ने युवक की लाश देखी और इसकी सूचना पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन कर्मी को दी। जिसके बाद पूर्णिया जंक्शन से जीआरपी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पहुंची रेल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। जीआरपी थानाध्यक्ष नीतेश कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा लिया गया है। इसकी पहचान कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...