भागलपुर, जनवरी 24 -- बनमनखी । संवाद सूत्र बनमनखी थाना पुलिस ने 23 जनवरी 2026 को कार्रवाई करते हुए चोरी की एक मोटर बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपित बनमनखी थाना क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में मो. सहजाद (27 वर्ष) पिता मो. कमरुल आलम, गुलजार अंसारी (24 वर्ष) पिता मो. आशिक तथा मो. सोएब (25 वर्ष), पिता परवेज अंसारी तीनों रहमतनगर वार्ड संख्या 02 के निवासी हैं। वहीं चौथे अभियुक्त सोनू कुमार (28 वर्ष), पिता जनार्दन राय, हृदयनगर वार्ड संख्या 10 का निवासी है। पुलिस के अनुसार सभी को गिरफ्तार कर चोरी की मोटर को जब्त कर लिया गया है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...