भागलपुर, मई 3 -- पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता पूर्णिया। चार मई को वर्षा के आसार बन रहे हैं। शनिवार को मौसम काफी गर्म है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान इंडेक्स में ऐसा ही बताया गया है। 4 और 5 मई को आसमान में बादल रहेंगे बिजली की चमक भी दिख सकती है और इसके साथ कहीं-कहीं वज्रपात भी हो सकते हैं जबकि 6 मई को तेज हवा के साथ धूल भरी आंधी का सामना लोगों को करना पड़ सकता है। इस बीच शनिवार सुबह से ही पूर्णिया के लोगों ने भीषण गर्मी महसूस किया। दिन भर कड़ी धूप रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से अधिक रिकार्ड किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...