भागलपुर, सितम्बर 30 -- कसबा, एक संवाददाता। विजया दशमी पर कसबा में असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक रावण दहन कार्यक्रम इस बार और भी भव्य होगा। कसबा दुर्गा मंदिर कमेटी द्वारा हर वर्ष की तरह गुरुवार संध्या को मां दुर्गा की नगर भ्रमण व विसर्जन के बाद महाबीर चौक कोसी धार मैदान में रावण दहन किया जाएगा। इस बार खास बात यह है कि रावण के साथ मेघनाद और कुंभकर्ण का भी पुतला तैयार किया गया है। रावण का पुतला 35 फीट ऊंचा, जबकि मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले 30-30 फीट ऊंचे बनाए गए हैं। तीनों पुतलों का निर्माण सुभाषनगर के सूरज महलदार के हाथों किया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल को लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है। मैदान की सफाई और समतलीकरण के साथ ही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग की जा रही है। हर साल हजारों की भीड़ इस परंपरा को देखने उमड़ती है। दुर्गा पू...