भागलपुर, जून 9 -- पूर्णिया। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी द्वारा ने सोमवार को ईवीएम वेयर हाउस का आंतरिक निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने निरीक्षण के क्रम में वेयर हाउस में लगे सभी उपकरणों, विद्युतीकरण,अग्निशमन यंत्रों, सीसीटीवी आदि की जांच की। जांच के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों द्वारा ईवीएम वेयर हाउस में लगे सभी उपकरण ,विद्युतीकरण, अग्निशमन यंत्रों, सीसीटीवी आदि पर संतुष्टि प्रदान की गई। जांच के क्रम में उप निर्वाचन पदाधिकारी संजुला कुमारी एवं संबंधित अधिकारी तथा विभिन्न राजनैतिक दल के प्रतिनिधिगण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...