भागलपुर, जुलाई 19 -- पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की राज्य अल्पसंख्यक कोचिंग योजना अंतर्गत जिलों में बिहार लोक सेवा आयोग 71वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा की निःशुल्क ऑनलाइन कोचिंग कार्यक्रम के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से 12 जुलाई तक ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी। अब विभाग द्वारा ऑफलाइन आवेदन प्राप्त करने की तिथि में विस्तार किया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी अब अपना आवेदन ऑफलाइन में 19 जुलाई तक जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय पूर्णिया में जमा कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...