भागलपुर, अगस्त 2 -- पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता आज और कल मानसून काफी ज्यादा मेहरबान रहेगा और इसके कारण पूर्णिया समेत पूरे सीमांचल में मूसलाधार बारिश होगी। इसके साथ ही सीमांचल में 2 अगस्त को मध्यम से लेकर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें पूर्णिया भी शामिल है। इस दौरान तेज हवा और वज्रपात की भी संभावना है। इसके बाद 4 अगस्त को अनेक स्थानों पर वर्षा संभावित रूप से होगी। 4 अगस्त से लगातार 15 अगस्त तक हल्की से मध्यम वर्षा के आसार बने हुए हैं। किसानों ने लक्ष्य के विरुद्ध लगभग 80 फ़ीसदी धान की रोपनी कर ली है। अग्रिम रोपी गई धान भी सूख रही थी। वैसे धान को भी काफी फायदा होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...