भागलपुर, सितम्बर 27 -- गढ़बनैली । एक संवाददाता प्रखंड के कुल्लाखास पंचायत अंतर्गत बसंतपुर पोखर टोल वार्ड नंबर 10 में एक विचित्र बच्चे के जन्म ने ग्रामीणों को हैरान कर दिया। तेजू ऋषि की पत्नी पूनम देवी ने ऐसे शिशु को जन्म दिया, जिसके पैर नहीं थे। पैरों की जगह उसकी एक छोटी पूंछ जैसी आकृति बनी हुई थी।सबसे बड़ी बात यह रही कि बच्चे का लिंग भी स्पष्ट नहीं था। इसी वजह से लोग उसे आश्चर्य से देखने पहुंचे और कई लोगों ने उसे 'जलपरी कहकर पुकारना शुरू कर दिया। घटना की खबर फैलते ही आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग बच्चे को देखने उमड़ पड़े। हालांकि जन्म के करीब एक घंटे बाद ही शिशु ने दम तोड़ दिया। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। चिकित्सक इसे दुर्लभ चिकित्सा स्थिति बता रहे हैं, जबकि ग्रामीण इसे अद्भुत मानकर याद कर रह...