भागलपुर, अक्टूबर 4 -- पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता पूर्णिया में हथिया नक्षत्र में जमकर बारिश हो रही है। शनिवार सुबह 18 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। मौसम वैज्ञानिक राकेश कुमार ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में डीप डिप्रेशन के कारण अगले 48 घंटे तक बिहार में बारिश की संभावना है। पूर्णिया में आज हल्की और मध्यम बारिश हुई है। इस दौरान शहर में जल जमाव की समस्या से लोगों को परेशानी हो रही है। खासकर स्कूल कॉलेज जाने वाले बच्चों को परेशानी हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...