भागलपुर, फरवरी 3 -- रूपौली , एक संवाददाता। प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के सरकारी, गैर सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों एवं घरों में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा धूमधाम से की गई। मां शारदे की जयकारे से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा। इस अवसर पर आभा आईसीसी इंस्टीट्यूट, टीकापट्टी में बड़े ही धूम धाम से पूजा पाठ की गई संचालक अभिषेक जायसवाल ने बताया कि विद्वान पंडित के वैदिक मंत्रोचारण के साथ पूजन का कार्य संपन्न हुआ।बच्चों ने फूल माला, प्रसाद चढ़ा और माथा टेक माता से आशीर्वाद प्राप्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...