भागलपुर, अगस्त 21 -- पूर्णिया। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को स्टडी किट एवं स्वरोजगार के लिए टूल किट उपलब्ध कराया जाएगा। जिला नियोजन पदाधिकारी पूर्णिया द्वारा बताया गया कि उक्त दोनों ट्रेड में दिव्यांगजन, अल्पसंख्यक सामान्य, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग को वरीयता दी जाएगी। अभ्यर्थियों के लिए शर्त निर्धारित है। उम्र सीमा 18 से 40 वर्ष और वार्षिक आय 3 लाख से कम हो। पात्रताधारक योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 30 अगस्त को कार्यालय अवधि में संबंधित प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति के साथ जिला नियोजनालय पूर्णिया में आवेदन जमा कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...