भागलपुर, सितम्बर 28 -- पूर्णिया। 29 सितंबर से 01 अक्टूबर तक सभी दूर्गा पूजा पंडालों, मेला क्षेत्रों इत्यादि में उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए सेल्फ पॉइंट एवं फ्लेक्स, पोस्टर लगाए जाएंगे। इन कैंपों में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना जिसमे सोलर ऊर्जा अधिष्ठापन हेतु सब्सिडी, स्मार्ट मीटर, बिल सुधार, बकाया भुगतान, नया कनेक्शन, पंजीकरण आदि सेवाएं एक ही जगह उपलब्ध कराई जाएंगी। उपभोक्ताओं की शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया जाएगा। विभाग ने सभी अभियंताओं को निर्देश दिया है कि वे कैंपों में पूरी तत्परता के साथ उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें। सेवा पखवाड़ा अभियान की समापन तिथि 2 अक्टूबर रखी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...