भागलपुर, नवम्बर 27 -- पूर्णिया। मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना एवं मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक शिक्षा ऋण अन्तर्गत वितरित की राशि की वसूली के लिए समाहरणालय परिसर स्थित जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय पूर्णिया में 24 से 29 नवंबर तक शिविर का आयोजन किया गया है। उप निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण ने ऋणधारकों से अपील की है कि अपनी किस्त की राशि शिविर में आकर जमा करें अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...