लखीसराय, जून 19 -- पूर्णिया। जिला पशुपालन पदाधिकारी डा चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि समेकित मुर्गी विकास योजनान्तर्गत ब्रायलर फार्म एवं लेयर फार्म अनुदान योजना हेतु ओनलाइन आवेदन आमंत्रित है। पूर्णिया जिला अंतर्गत इच्छुक पशुपालकों एवं किसानों से अपील किया गया है कि पशुपालन विभाग बिहार सरकार द्वारा संचालित समेकित मुर्गी विकास योजना के अंतर्गत ब्रायलर फार्म एवं लेयर फार्म के तहत स्वरोजगार को प्रोत्साहित करते हुए मांस एवं अंडा उत्पादन में वृद्धि के उद्देश्य से पात्र लाभार्थियों से ब्रायलर फार्म एवं लेयर फार्म हेतु अनुदान के लिए पहले आओ पहले पाओ के आधार पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 24 जून 2025 तक निर्धारित की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...