अररिया, दिसम्बर 23 -- पूर्णिया। आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय-02 कार्यक्रम के अंतर्गत बेहतर पशु स्वास्थ्य प्रबंधन के लिए आधारभूत व्यवस्थाएँ योजना को प्रभावी रूप से लागू करने के उद्देश्य से राज्य स्कीम के अंतर्गत पूर्णिया जिला के सभी पशु चिकित्सालयों द्वारा एक दिवसीय पशु बाँझपन निवारण शिविर का आयोजन 24, 29 एवं 30 दिसंबर को निर्धारित किया गया है। जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य पशुपालकों के द्वार पर पशु नस्ल सुधार कार्यक्रम की सुविधा उपलब्ध कराना और पशुओं में बाँझपन की समस्या का निवारण करना और दुग्ध उत्पादन के साथ-साथ पशुपालकों की आय में वृद्धि सुनिश्चित करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...