अररिया, जनवरी 28 -- पूर्णिया । पूर्णिया में 151 किमी से बनेगा बाइपास। नौ किमी के बाइपास से शहर में नहीं लगेगा जाम। धमदाहा से एयरपोर्ट तक एसएच 65 चौड़ीकरण। 100 करोड़ की लागत से होगा रोड का मजबूतीकरण। बायसी से किशनगंज एसएच 99 की जानकारी ली। 42 करोड़ से स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का होगा निर्माण। पूर्णिया जीविका को दो अरब का सांकेतिक चेक। प्रगति यात्रा के दौरान प्राचीन कामाख्या मंदिर के किए दर्शन। 580 करोड़ के 62 विकास योजनाओं का रिमोट से शिलान्यास, उदघाटन। मजरा पंचायत के स्कूल भी गये, पहली कक्षा में जाकर बच्चों से मिले। रंगभूमि मैदान में खिलाड़ियों के साथ खूब खेलें, खूब दौड़ें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...