भागलपुर, मार्च 12 -- पूर्णिया। इस साल मार्च महीने में ही गर्मी के तेवर कड़े हैं। 14 मार्च से लेकर 17 मार्च तक दिन का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस से 36 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है। इससे पूर्व 13 मार्च तक 32 डिग्री सेल्सियस से 34 डिग्री सेल्सियस रहने की बात मौसम विभाग ने बताई है। इस बीच मौसम शुष्क रहेगा और हल्की हवाएं चलती रहेगी। दोपहर में दिन का मौसम लू जैसा होने लगेगा। माना जा रहा है कि इस साल मार्च के अंत से ही हीट वेव भी चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...