भागलपुर, जुलाई 20 -- पूर्णिया। जिला में स्वास्थ्य सेवा की सुविधा आम लोगों तक पहुंचाने तथा जरूरतमंद व्यक्तियों को सहजता से ससमय स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार द्वारा सिविल सर्जन एवं चिकित्सा पदाधिकारियों को लगातार दिशा निर्देश दिया जा रहा है। इसके तहत सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया द्वारा केनगर प्रखंड अंतर्गत पंचायत बिठनोली पूर्व के पासवान टोला से दस्त की रोकथाम अभियान का शुभारंभ किया गया है। यह अभियान 15 जुलाई से 14 सितंबर 2025 तक लगातार चलता रहेगा। कार्यक्रम में ओआरएस तथा जिंक टैबलेट वैसे घरों में दिया जा रहा जहां 0 से पांच वर्ष के बच्चे उपलब्ध हैं। इसी कड़ी में संबंधित आशा के द्वारा डायरिया कार्यक्रम के तहत घर- घर जाकर ओआरएस एवं जिंक टैबलेट का वितरण किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...