भागलपुर, सितम्बर 21 -- धमदाहा, एक संवाददाता। धमदाहा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थानाक्षेत्र के सोनपुर गांव से 102 बोतल कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद किया हैं‌। इस संबंध में थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि सोनपुर गांव के मो. इबरार कफ सिरप का कारोबार करता हैं। सूचना के आधार पर जब धमदाहा थाना पुलिस ने सहायक अवर निरीक्षक नागेन्द्र प्रसाद यादव एवं सशस्त्र बल के साथ सोनपुर गांव स्थित उसके घर पर छापेमारी की तो घर के पीछे बाड़ी से 102 बोतल बरामद हुआ है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई। पुलिस गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजने की तैयारी में जुट गई हैं। बताया जाता है कि 155 रुपये का कफ सीरप युवाओं को 300 रुपये में बेचा जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...