सुपौल, जुलाई 29 -- पूर्णिया। नीति आयोग द्वारा चलाए जा रहे आकांक्षी जिला कार्यक्रम/आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम अन्तर्गत सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह तथा आकांक्षा हाट के आयोजन के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत जुलाई से सितंबर 2024 तक चलाए गए संपूर्णता अभियान के बेहतर प्रदर्शन करने वालों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाना है।आकांक्षा हाट में पूर्णिया जिले के स्थानीय उत्पादों का स्टाल लगाकर स्थानीय उत्पादकों को बाजार उपलब्ध कराया जाएगा। यह स्टाल स्थानीय हथकरघा, हस्तशिल्प, स्टार्टअप तथा अन्य स्थानीय औद्योगित उत्पादों को प्रदर्शित करेगा तथा यहां से बिक्री भी किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...