भागलपुर, नवम्बर 10 -- पूर्णिया। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के निमित्त पूर्णिया जिला में 11 नवंबर 2025 को मतदान की तिथि निर्धारित है। मतदान का समय 7:00 बजे सुबह से 6:00 बजे शाम तक निर्धारित है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी अंशुल कुमार के कुशल मार्गदर्शन में संपूर्ण मतदान प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न करने के उद्देश्य से जिला नियंत्रण कक्ष का संचालन महानंदा सभागार पूर्णिया में किया गया है। जहां से चुनाव प्रक्रिया की विभिन्न गतिविधियों पर पल-पल मॉनिटरिंग की जाएगी। नियंत्रण कक्ष के माध्यम से अधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा चुनाव प्रक्रिया की विभिन्न गतिविधियों क्रमशः प्रो एप्प, वेब कास्टिंग, जीपीएस लोकेशन, समाधान आदि की गहन मॉनिटरिंग की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...