भागलपुर, जनवरी 25 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। सरस्वती पूजा के भंडारे के दौरान शनिवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने नगर परिषद के एक वार्ड पार्षद के पुत्र को घर के दरवाजे पर गोली मार दी। घटना रात करीब 12:30 बजे की बताई जा रही है। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना बनमनखी नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 20 की है। यहां वार्ड पार्षद लता देवी के दरवाजे पर सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया था और देर रात तक खिचड़ी का भंडारा चल रहा था। इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने वार्ड पार्षद के 30 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार को गोली मार दी। गोली आशीष के शरीर के पंजरे वाले हिस्से में लगी है। घायल युवक के पिता मिथलेश चौधरी उर्फ मुन्ना चौधरी ने बताया कि देर रात कुछ लोग प्रसाद लेने पहुंचे थे। सड़क पर...