भागलपुर, जनवरी 25 -- हरदा, एक संवाददाता। केनगर प्रखंड स्थित सिद्धपीठ माता कामाख्या स्थान में ठाढ़ी व्रत पर्व श्रद्धा और विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर दर्जनों पंचायतों से आए व्रतियों ने माता कामाख्या की पूजा-अर्चना कर व्रत पूरा किया। यह शक्तिपीठ बिहार के गौरवशाली धार्मिक स्थलों में प्रमुख माना जाता है। जानकारी के अनुसार ठाढ़ी व्रत बसंत पंचमी के बाद पड़ने वाले रविवार को किया जाता है। पर्व के अवसर पर माता कामाख्या स्थान में भव्य मेले का आयोजन भी हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। सैकड़ों व्रतियां सिर पर धूपदानी, हाथ में झाड़, गले में ढेकुर, दूध व जल मिश्रित लोटा तथा खोंइछा में फल लेकर घर से पूजा कर मंदिर की ओर निकलीं। रास्ते में पड़ने वाले सभी देवस्थलों पर विधिवत पूजा-अर्चना कर अर्घ्य अर्पित किया गया। इस व्रत में छठ पर्...