अररिया, फरवरी 18 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया वन प्रमंडल अन्तर्गत पूर्णिया एवं कटिहार में हरित आवरण बढ़ाने के उद्देश्य से बसंत में 43 हजार पौधे लगाए जा रहे हैं। वन विभाग द्वारा पूर्णिया एवं कटिहार दोनों जिलों में सड़क किनारे एवं नहर कटाव रोकने के उद्देश्य से नहर किनारे बड़े पैमाने पर पौधारोपण कार्य किया जाएगा। इसके लिए माउंड का निर्माण कार्य जोर शोर से किया जा रहा है। अलग-अलग स्थानों पर दर्जनों मजदूर लगाकर माउंड का निर्माण कार्य किया जा रहा है। अच्छे तरीके से माउंड निर्माण कार्य के लिए वन पदाधिकारी की ओर से लगातार मुआयना कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया जा रहा है। इस संबंध में वन प्रमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि पूर्णिया वन प्रमंडल में हरित आवरण बढ़ाने के उद्देश्य से लगातार पौधारोपण कार्य किया जा रहा है। सड़क एवं नहर को...