भागलपुर, मई 29 -- रूपौली, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित ई-कृषि भवन रूपौली के सभागार में गुरुवार को खरीफ महाअभियान 2025 के अंतर्गत प्रखंड स्तरीय खरीफ (शारदीय) कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता आत्मा प्रखण्ड अध्यक्ष रूपौली विनोद मंडल ने की। कार्यक्रम की शुरुआत संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। कार्यक्रम में खरीफ फसल में बेहतर उपज एवं कृषि से जुड़ी जानकारियां दी गई। भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय पूर्णिया के असिस्टेंट प्रो. डॉ. विभा कुमारी, डॉ. अनुपम कुमारी और प्लांट प्रोटेक्शन इंस्पेक्टर जगलाल पासवान के द्वारा मौजूद किसानों को फसल प्रबंधन, मृदा जांच, कीट व्याधि,पौधा संरक्षण आदि पर विस्तार पूर्वक बताया गया। बीएओ राघव प्रसाद ने कृषि विभाग के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाएं सहित फसल की अच्छी उप...