भागलपुर, जनवरी 25 -- धमदाहा, एक संवाददाता। धमदाहा थाना पुलिस ने नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत उत्तर टोला स्थित अष्ट्याम स्थल से हथियार और शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वार्ड संख्या 8 निवासी लालू पासवान एवं बरदेला पंचायत के तरौनी गांव निवासी मोनू दुबे को हथियार के साथ दबोचा है। वहीं धमदाहा उत्तर टोला निवासी अरविंद साहनी को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। एक अन्य व्यक्ति को भी शराब रखने व बेचने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। अष्ट्याम स्थल पर नृत्य के दौरान लालू पासवान और मोनू दुबे पिस्टल लहराते हुए हंगामा कर रहे थे। सूचना मिलते ही धमदाहा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही मोनू दुबे ने हथियार फेंक दिया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। बताया जाता है कि गिरफ्तार आरोपियों लालू पासवान और मोनू दुबे के खिलाफ कटिहार ...