भागलपुर, नवम्बर 19 -- बैसा, एक संवाददाता। रौटा थाना क्षेत्र में एक महिला दहेज की बलि चढ़ गयी। यह मामला थाना क्षेत्र के रौटा पुरानी हाट में घटी है। डगरुआ थाना क्षेत्र के सौरा जाबर निवासी लक्ष्मी देवी ने अपनी पुत्री अनामिका कुमारी की हत्या का आरोप उसके पति और सास पर लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। बताया कि उसकी पुत्री अनामिका की शादी तीन वर्ष पूर्व मंटू, पिता राम लाल निवासी रौटा पुरानी हाट से हुई थी। शादी के शुरुआत में कुछ महीनों तक सब कुछ सामान्य रहा। इसी दौरान अनामिका ने एक बेटे विराज कुमार (उम्र एक वर्ष) को जन्म दिया। बच्चे के जन्म के बाद से अनामिका के साथ उसके पति और सास का व्यवहार बदलने लगा। आवेदन में कहा गया है कि पति मंटू व सास फुलझाड़ी देवी दहेज के रूप में रुपये और जेवरात की मांग करने लगे। मांग पूरी नहीं करने पर अनामिका को शारीरिक रूप...