भागलपुर, नवम्बर 27 -- पूर्णिया। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 28 एवं 29 नवंबर को दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन आर्ट गैलरी में किया जाएगा। विज्ञान में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए विज्ञान मेला का आयोजन 28 नवंबर को पूर्णिया अभियंत्रण महाविद्यालय में निर्धारित है। इस प्रतियोगिता में जिला के 15 वर्ष से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवा कलाकार एवं छात्र-छात्राएं हिस्सा ले सकते हैं। जिला स्तरीय युवा उत्सव में कुल 7 अलग-अलग विधाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...