अररिया, फरवरी 14 -- पूर्णिया। पूर्णिया जिला का आज स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। मैराथन दौड़ के बाद जिला खेल भवन सह व्यायामशाला पूर्णिया में कबड्डी, कुश्ती, भारोत्तोलन, शतरंज आदि खेलों का आयोजन किया जा रहा है। खेलों के आयोजन के साथ साथ प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी तथा जिला खेल कार्यालय के सामने विकास मेला, कृषि मेला, व्यंजन मेला, पुष्प एवं उद्यान प्रदर्शनी, चिकित्सा शिविर तथा विभिन्न विभागों स्टाल के माध्यम के लोक कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यों को प्रदर्शित किया जाएगा। संध्या 5 बजे से प्रेक्षागृह पूर्णिया में पूर्णिया जिला अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों, मैट्रिक एवं इंटर में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों, प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया जाएगा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...