भागलपुर, जुलाई 10 -- पूर्णिया। विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के क्रम में मतदान केंद्रों के युक्तिकरण के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जनप्रतिनिधिगण को 1200 से अधिक निर्वाचक वाले मतदान केंद्रों के युक्तिकरण के क्रम में बनाए गए नए मतदान केंद्रों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही साथ आयोग द्वारा निर्धारित दावा/आपत्ति की अवधि 30 जून से छह जुलाई तक में प्राप्त आवेदन एवं जांचोपरांत की गई कारवाई से सभी उपस्थित मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...