भागलपुर, जून 26 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। चोरी की बाइक के साथ एक व्यक्ति को भट्ठा बाजार टीओपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान केनगर के बेगमपुर निवासी महताब के रूप में की गई है। पुलिस ने शहर के रजनी चौक से दक्षिण ठाकुरबाड़ी रोड के समीप वाहन जांच शुरू की। इसी दौरान युवक रजनी चौक की ओर से बाइक पर सवार होकर युवक वहां पहुंचा, परन्तु पुलिस को देखते हुए उसने बाइक घुमाकर भागने की कोशिश की। तब तक पुलिस ने उसे पकड़ लिया। मांगने पर उसने बाइक के कोई कागजात नहीं दिखाए। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि बाइक चोरी की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...